Meesho Q3 Results: फेस्टिव सीजन में खर्च बना मुसीबत, घाटा 12 गुना बढ़कर 491 करोड़ पहुंचा।

Meesho Revenue Q3
प्रतिरूप फोटो
AI

ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का तीसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 490.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 37.43 करोड़ रुपये था। त्योहारी सीजन में खर्च बढ़ने से घाटे में यह तेज वृद्धि हुई, हालांकि इस दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 31% बढ़कर 3,517.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 490.6 करोड़ रुपये हो गया। त्योहारी मौसम में खर्चे बढ़ जाने से घाटे में यह बढ़ोतरी हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 37.43 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी दी।

आलोच्य तिमाही में मीशो का कुल खर्च करीब 44 प्रतिशत बढ़कर 4,071 करोड़ रुपये हो गया। खर्च का 3,821.3 करोड़ रुपये का हिस्सा अन्य व्यय की श्रेणी में रहा। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 3,517.5 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2024 तिमाही में यह2,678.64 करोड़ रुपये था।

मीशो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे ने बयान में कहा, तीसरी तिमाही के नतीजे हमारी कंपनी की बढ़ती ताकत को दिखाते हैं। अब ज्यादा ग्राहक बार-बार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे हमारे कारोबार को मजबूती मिल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़