US-China के अधिकारियों के बीच वित्तीय मुद्दों पर बैठक हुई संपन्न

America China president
प्रतिरूप फोटो
ANI

अमेरिकी वित्त विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय स्थिरता से लेकर धन शोधन से निपटने जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के समकक्षों से मुलाकात की।

बैंकॉक। अमेरिका और चीन के बीच वित्तीय मुद्दों पर सहयोग के लिए स्थापित एक कार्य समूह की तीसरी बैठक संपन्न हो गई है। दोनों देशों ने तनाव कम करने के लिए पिछले साल नवंबर में इस कार्य समूह का गठन किया था। अमेरिकी वित्त विभाग के अधिकारियों ने वित्तीय स्थिरता से लेकर धन शोधन से निपटने जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के समकक्षों से मुलाकात की। वित्त विभाग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने चीन के उप प्रधानमंत्री हे लिफेंग से भी मुलाकात की। कार्य समूह ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन भविष्य में किसी समय चीन की यात्रा करेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़