एमजी मोटर ने EV चार्जिंग ढांचे के विकास के लिए नए उपक्रम की घोषणा की

‘एमजी चार्ज’ सुविधा बढ़ाएगा और ग्राहकों की वाहनों की चार्जिंग संबंधी चिंता को दूर करेगा जिससे अधिक लोग ईवी जीवनशैली अपनाने को प्रेरित होंगे।
नयी दिल्ली, एमजी मोटर इंडिया ने बिजली से चलने वाले वाहनों की चार्जिंग के लिए बुनियादी ढांचा विकसित करने की खातिर नए उपक्रम ‘एमजी चार्ज’ की घोषणा की है, इसका उद्देश्य भारतभर के आवासीय इलाकों में 1,000 दिन के भीतर 1,000 चार्जर लगाना है। एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत कंपनी एक हजार एसी फास्ट, टाइप 2 चार्जर लगाएगी जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आमतौर पर उपयोग में लाया जाता है।
एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा, ‘‘भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए परिवेश बढ़ाने के अपने मिशन की दिशा में एमजी लगातार काम कर रहा है। ‘एमजी चार्ज’ सुविधा बढ़ाएगा और ग्राहकों की वाहनों की चार्जिंग संबंधी चिंता को दूर करेगा जिससे अधिक लोग ईवी जीवनशैली अपनाने को प्रेरित होंगे।
अन्य न्यूज़













