माइक्रोमैक्स, जिओ को छत्तीसगढ़ सरकार से मिला 1,500 करोड़ रुपये का ठेका

micromax-jio-bag-rs-1-500-crore-order-from-chhattisgarh-government
[email protected] । Sep 17 2018 9:01AM

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स और दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जिओ के गठजोड़ को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में महिलाओं एवं विद्यार्थियों को 50 लाख फोन वितरित करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।

नयी दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स और दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जिओ के गठजोड़ को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में महिलाओं एवं विद्यार्थियों को 50 लाख फोन वितरित करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक विकास जैन ने कहा कि इस परियोजना के तहत राज्य में महिलाओं को 45 लाख स्मार्टफोन दिये जाएंगे। शेष पांच लाख स्मार्टफोन राज्य के कॉलेजों के विद्यार्थियों को दिये जायेंगे। जैन ने कहा, ‘परियोजना के तहत करीब 10 हजार शिविर आयोजित किये जा रहे हैं और स्मार्टफोन का वितरण पहले ही शुरू हो गया है। राज्य सरकार द्वारा चुने गये हर लाभार्थी को व्यक्तिगत तौर पर स्मार्टफोन रिलायंस जिओ के सिम के साथ दिये जा रहे हैं। लाभार्थी का सत्यापन आधार के जरिये किया जा रहा है।’ 

छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलेक्स पॉल मेनन ने कहा, ‘माइक्रोमैक्स ने संचार क्रांति योजना (स्काई) की शुरूआत करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ भागीदारी की है। स्काई मुहिम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से ग्रामीण बीपीएल महिलाओं, ग्रामीण परिवारों तथा युवा विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देकर उन तक पहुंचने में मदद मिली है।’ जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत राज्य की जनसंख्या के बड़े हिस्से को कवर किया गया है। कंपनी ने मोबाइल फोन के समय पर सुपुर्दगी के लिये राज्य के 15 भंडारगृहों में जगह आरक्षित की है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ की आबादी ढाई करोड़ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़