Budget में की गई विभिन्न घोषणाओं पर विभिन्न पक्षों को संबोधित करेंगे Modi

Modi
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

इनका आयोजन 23 फरवरी से 11 मार्च के बीच किया जाएगा। बयान के मुताबिक कृषि और सहकारी समितियों के हितधारकों के साथ वेबिनार 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके एक दिन बाद कौशल तथा शिक्षा पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम बजट 2023-24 में की गई विभिन्न घोषणाओं पर विभिन्न पक्षों को संबोधित करेंगे। इसकी शुरुआत बृहस्पतिवार को हरित वृद्धि पर एक वेबिनार से होगी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री 12 बजट-पश्चात वेबिनार को संबोधित करेंगे। इनका आयोजन 23 फरवरी से 11 मार्च के बीच किया जाएगा। बयान के मुताबिक कृषि और सहकारी समितियों के हितधारकों के साथ वेबिनार 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसके एक दिन बाद कौशल तथा शिक्षा पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।

मोदी जिन वेबिनारों को संबोधित करेंगे, उनमें बुनियादी ढांचा, वित्तीय क्षेत्र, स्वास्थ्य तथा चिकित्सा अनुसंधान, महिला सशक्तिकरण और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम विकास) शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि आम बजट 2023-24 में घोषित सप्तऋषि प्राथमिकताओं के अनुसार विभिन्न मंत्रालयों और विभागों द्वारा वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन में तालमेल लाने के लिए सभी हितधारकों को एक साथ लाने के लिए इन वेबिनार की परिकल्पना की है। बिजली मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हरित वृद्धि पर वेबिनार में छह सत्र होंगे, जिसमें हरित वृद्धि के ऊर्जा और गैर-ऊर्जा, दोनों घटकों को शामिल किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़