RBI MPC Meeting 2025 | आरबीआई की बड़ी राहत! होम लोन हुआ सस्ता, रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती, आर्थिक विकास को मिलेगी गति

RBI
ANI
रेनू तिवारी । Dec 5 2025 12:14PM

मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर 5.25% कर दिया है, जिससे होम लोन सस्ते होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2026 के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान को बढ़ाकर 7.3% और मुद्रास्फीति अनुमान को घटाकर 2% किया गया है। RBI ने खुले बाजार परिचालन के तहत नकदी प्रबंधन के लिए सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और डॉलर-रुपया अदलाबदली का भी ऐलान किया है।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने शुक्रवार, 5 दिसंबर, 2025 को कहा कि MPC (मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी) ने पॉलिसी रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25 प्रतिशत करने के लिए सर्वसम्मति से वोट किया। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने FY26 के लिए अपनी पांचवीं दो-मासिक बैठक 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित की। सेंट्रल बैंक ने फरवरी से शुरू होकर, घटते कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई के बीच, तीन किस्तों में मुख्य शॉर्ट-टर्म लेंडिंग रेट (रेपो) में पहले ही 100 बेसिस पॉइंट्स की कटौती कर दी है।

RBI पॉलिसी का नतीजा

भारतीय रिज़र्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने रेपो रेट को 25 bps कम करने के लिए सर्वसम्मति से वोट किया और 'न्यूट्रल' रुख बनाए रखने का फैसला किया है। RBI ने FY26 के लिए GDP ग्रोथ के अनुमान को भी पहले के 6.8% से बढ़ाकर 7.3% कर दिया है। इसने FY26 के लिए CPI महंगाई के अनुमान को पहले के 2.6% से घटाकर 2% कर दिया है।

इस साल, RBI ने फरवरी से शुरू होकर, चार बैठकों में कुल मिलाकर 125 bps रेपो रेट कम किया। अपनी अक्टूबर पॉलिसी में, MPC ने रेपो रेट को 5.50% पर अपरिवर्तित रखा और पॉलिसी का रुख 'न्यूट्रल' बनाए रखा। RBI ने FY26 के लिए GDP ग्रोथ के अनुमान को पहले के 6.5% से बढ़ाकर 6.8% कर दिया, और FY26 के लिए CPI महंगाई के अनुमान को भी पहले के 3.1% से घटाकर 2.6% कर दिया।

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में लिए गए फैसलों के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं...

- रेपो दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत किया गया।

- फरवरी 2025 से चौथी बार रेपो दर में हुई कटौती, अब तक कुल 1.25 प्रतिशत की कटौती हुई।

- एमपीसी ने मौद्रिक नीति का तटस्थ रुख जारी रखने का भी फैसला किया।

- वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी वृद्धि का अनुमान 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत किया गया।

- चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान 2.6 प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत किया गया।

- आर्थिक वृद्धि की गति का समर्थन करने के लिए नीतिगत गुंजाइश मौजूद।

- प्रमुख आंकड़ों से तीसरी तिमाही में भी आर्थिक गतिविधि बरकरार रहने के संकेत मिलते हैं।

-आरबीआई खुले बाजार परिचालन के तहत नकदी प्रबंधन के लिए एक लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा।

- रिजर्व बैंक तीन साल की अवधि वाला पांच अरब डॉलर का ‘खरीब-बिक्री’ डॉलर-रुपया अदलाबदली करेगा।

- बैंकों की परिसंपत्ति गुणवत्ता, लाभप्रदता मजबूत बनी हुई है। -बैंकिंग प्रणाली के लिए समुचित टिकाऊ नकदी मुहैया कराने के लिए आरबीआई प्रतिबद्ध।

- वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान चालू खाता घाटा नरम रहने की उम्मीद।

- 28 नवंबर, 2025 तक विदेशी मुद्रा भंडार 686.2 अरब डॉलर था।

- एमपीसी की अगली बैठक चार से छह फरवरी, 2026 को होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़