एमएसएमई मंत्रालय ने क्षेत्र में रचनात्मकता, उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए योजना शुरू की

Nitin Gadkari

योजना को पेश करते हुए एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने कहा कि यह योजना क्षेत्र को मदद प्रदान करेगी, जिसका देश में होने वाले निर्यात और विनिर्माण में बड़ा हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्योग को आगे आना चाहिए।

नयी दिल्ली, दस मार्च सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने क्षेत्र में रचनात्मकता को बढ़ावा देने, नवीनतम प्रौद्योगिकी को अपनाने और बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नवोन्मेषी योजना शुरू की है।

एमएसएमई मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह योजना मंत्रालय की इनक्यूबेशन, डिजाइन और आईपीआर योजनाओं का ‘मिश्रण’ है।

यह योजना नवाचार गतिविधियों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करने के साथ व्यावसायिक प्रस्तावों में नवाचारों के विकास को सुविधाजनक बनाने की दिशा में काम करेगी जिससे समाज को लाभ मिलेगा।

इस योजना को पेश करते हुए एमएसएमई मंत्री नारायण राणे ने कहा कि यह योजना क्षेत्र को मदद प्रदान करेगी, जिसका देश में होने वाले निर्यात और विनिर्माण में बड़ा हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्योग को आगे आना चाहिए।

इस योजना के तहत मंत्रालय क्षेत्र में नवाचार, डिजाइन और आईपीआर संरक्षण के लिए उद्योग को वित्तीय समर्थन मुहैया कराएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़