मनरेगा के लिये राशि बढ़ाने पर बोले नारायणसामी, इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार बढ़ाने में मिलेगी मदद

narayansami

नारायणसामी ने कहा किमनरेगा के लिए 40,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त देने के लिए वह वित्त मंत्री के शुक्रगुजार हैं। इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं, इससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा भी मिलेगा।

पुडुचेरी। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने रविवार को आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत मनरेगा के लिए राशि बढ़ाने पर जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ की। वहीं निजीकरण को लेकर खरी-खरी भी सुनायी। उन्होंने कहा कि मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त देने के लिए वह वित्त मंत्री के शुक्रगुजार हैं। इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: CM अमरिंदर ने सीतारमण के बयान की आलोचना करते हुए बीजेपी पर प्रवासी संकट को बढ़ाने का लगाया आरोप

वहीं, इससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा भी मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने राज्यों के उधार लेने की क्षमता को राज्य जीडीपी के तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत करने के फैसले का भी स्वागत किया। हालांकि, अधिकतर क्षेत्रों में निजी कंपनियों को पैर जमाने की खुली छूट देने का उन्होंने विरोध किया। साथ ही उन्होंने कहा कि 24 मार्च से लगे लॉकडाउन को खत्म करने या आगे बढ़ाने के बारे में राज्य मंत्रिमंडल की सोमवार को होने वाली बैठक में निर्णय किया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़