NCLT ने हेंज इंडिया, जाइडस न्यूट्रिशंस के विलय को दी मंजूरी

NCLT approved the merger of Heinz India, Zydus Nutrition

जाइडस वेलनेस ने इस साल जनवरी में हेंज इंडिया के उपभोक्ता कारोबार को 4,595 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की थी। इस खरीद में कम्पलान और ग्लूकॉन डी जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं।

नयी दिल्ली। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में उपभोक्ता सेवाएं देने वाली कंपनी जाइडस वेलनेस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने उसकी दो अनुषंगियों हेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जाइडस न्यूट्रिशंस लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है। अब हेंज इंडिया अस्तित्व में नहीं रह जाएगी।

इसे भी पढ़ें: इंफोसिस का स्टेटर में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा

जाइडस वेलनेस ने इस साल जनवरी में हेंज इंडिया के उपभोक्ता कारोबार को 4,595 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की थी। इस खरीद में कम्पलान और ग्लूकॉन डी जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: TATA एआईए लाइफ इंश्योरेंस को नयी पॉलिसी की प्रीमियम से हुई इतने करोड़ की आय 

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि एनसीएलटी की अहमदाबाद शाखा ने 10 मई 2019 को दिये एक आदेश में उसकी दो अनुषंगियों हेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जाइडस न्यूट्रिशंस लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी। विलय के बाद हेंज का अस्तित्व नहीं रहेगा। कंपनी ने कहा कि यह 24 मई 2019 से प्रभावी माना जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़