TATA एआईए लाइफ इंश्योरेंस को नयी पॉलिसी की प्रीमियम से हुई इतने करोड़ की आय

tata-aia-life-insurance-earns-rs-2232-cr-premium-of-new-policy

कंपनी के परिणाम के बारे में टाटा एआईए के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों पर हमारा हमेशा से ध्यान रहा है। हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमा कवर के अंतर्गत लाना है।

नयी दिल्ली। टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस को वित्त वर्ष 2018-19 में नयी पॉलिसी के प्रीमियम (व्यक्तिगत भारांकित प्रीमियम) से 2,232 करोड़ रुपये की आय हुई। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को ऐसे प्रीमियम से 1,397 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई थी। यह आंकड़ा कंपनी के नये कारोबार में 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को दर्शाता है। कंपनी का कहना है कि इस दौरान निजी क्षेत्र की बाीमा कंपनियों की नए व्यक्तिगत भारांकित प्रीमियम आयकी आसत वृद्धि 12 प्रतिशत रही।

इसे भी पढ़ें: DHFL प्रामेरिका लाइफ ने फोनी प्रभावित क्षेत्र के लिए बनाया विशेष डेस्क

कंपनी का कहना है कि वह नीजी कंपनियों के बीच नए प्रीमियम से आय के मामले में वह इस बार पांचवीं बड़ी कंपनी बन गयी है। पिछले साल यह छठे स्थान पर थी। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी को वित्त वर्ष 2018-19 में प्रीमियम से कुल 5,956 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। वित्त वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 4,094 करोड़ रुपये का था। इस तरह कंपनी की प्रीमियम से कुल आय में 45 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है।

इसे भी पढ़ें: गैर-जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम 2018-19 में 13 प्रतिशत बढ़ा

कंपनी के परिणाम के बारे में टाटा एआईए के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों पर हमारा हमेशा से ध्यान रहा है। हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमा कवर के अंतर्गत लाना है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़