करदाताओं और कर प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने की जरूरत: वित्त मंत्री

need-to-build-trust-between-tax-payers-and-tax-administrators-sitharaman
[email protected] । Aug 21 2019 10:56AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को करदाताओं और कर प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने यहां कर प्रशासन के साथ हुई बैठक में कहा, ‘‘कर से जुड़े मामलों में हमें एक सक्षम और कुशल विवाद समाधान प्रक्रिया की दिशा में काम करना होगा।’’

वाराणसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को करदाताओं और कर प्रशासन के बीच विश्वास बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वित्त मंत्री ने यहां कर प्रशासन के साथ हुई बैठक में कहा, ‘‘कर से जुड़े मामलों में हमें एक सक्षम और कुशल विवाद समाधान प्रक्रिया की दिशा में काम करना होगा।’’

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने अखबार के कागज पर आयात शुल्क को वापस लेने की मांग खारिज की

निर्मला सीतारमण की कर अधिकारियों और करदाताओं के साथ होने वाली यह दूसरी बैठक है। अगले कुछ सप्ताहों में इस तरह की और भी बैठकें दूसरे शहरों में होंगी। कर प्रशासन और करदाताओं के बीच विश्वास बढ़ाने के लिये इस तरह की पहली बैठक पिछले सप्ताह अहमदाबाद में हुई। 

इसे भी पढ़ें: कंपनियों के लिये कारपोरेट कर की दर को धीरे-धीरे कम किया जाएगा: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने इस मौके पर ‘जीएसटी संपर्क’ मोबाइल एप को भी जारी किया।इस एप को करदाताओं और कर अधिकारियों के बीच सीधे आमना -सामना कम करने के उद्देश्य से लाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़