आयकर विभाग ने ई फाइलिंग के लिए नयी हेल्पलाईन

New helpline number for income tax e-filing

विभाग ने एक सूचना में कहा है कि ई फाइलिंग हेल्प डेस्क के नंबर बदल गए हैं। नया नंबर 18001030025 पूरे भारत के लिए ट्रोलफ्री तथा +918046122000 सीधे संपर्क का नंबर है।

नयी दिल्ली। आयकर विभाग ने अपना रिटर्न ई फाइल करने वाले करदाताओं के लिए एक नयी हेल्पलाइन शुरू की। अपने रिटर्न तथा कर से जुड़ा अन्य काम आनलाइन करने वाले आयकर इस हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

विभाग ने एक सूचना में कहा है कि ई फाइलिंग हेल्प डेस्क के नंबर बदल गए हैं। नया नंबर 18001030025 पूरे भारत के लिए ट्रोलफ्री तथा +918046122000 सीधे संपर्क का नंबर है। इसमें कहा गया है कि ई फाइलिंग पोर्टल पर किसी भी तरह की दिक्कत होने पर नये हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़