कई बड़े फीचर्स के साथ आएंगी नई वंदे भारत ट्रेनें, आपात स्थिति में बचाव के लिए भी होंगी सुविधाएं

Vande Bharat
अंकित सिंह । Aug 21 2021 3:19PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 15 अगस्त को घोषणा की थी कि 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के 75वें सप्ताह में देश के हर कोने तक पहुंचेंगी।

भारत के श्रेष्ठतम ट्रेनों में से एक वंदे भारत अब कई नए फीचर्स के साथ युक्त होगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वंदे भारत ट्रेन के घोषणा के बाद भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों में नए फीचर्स को भी जोड़ने का निर्णय लिया है। रेलवे के मुताबिक इन वंदे भारत ट्रेनों में चार इमरजेंसी विंडो लगाई जाएंगी। चाच इमरजेंसी विंडो लगाने का मतलब साफ तौर पर आपातकालीन स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इसके अलावा नयी आने वाली वंदे भारत ट्रेनें नयी सुविधाओं से लैस होंगी, जिसमें केन्द्रीकृत डिब्बा निगरानी तंत्र होगा तथा ऐसी खूबियां होंगी जो खासतौर पर आपात स्थितियों में लोगों को बचाने में मदद करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 15 अगस्त को घोषणा की थी कि 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के 75वें सप्ताह में देश के हर कोने तक पहुंचेंगी। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व राजनयिक की चेतावनी, कहा- भारत को तालिबान के साथ अपने संबंधों में सावधानी बरतनी चाहिए

ये भारतीय रेलवे की दो मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। पहली ट्रेन वाराणसी-दिल्ली मार्ग और दूसरी कटरा-दिल्ली मार्ग के लिए शुरू की गई थीं। शताब्दी जैसी अर्ध-उच्च गति वाली ट्रेनों में पहले से ही ‘ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट’, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे तथा अन्य सुविधाएं हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन वंदे भारत ट्रेनों में नई बेहतर सुविधाओं में आपात स्थितियों में यात्रियों को आसानी से निकालने के लिए चार आपातकालीन खिड़कियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में सभी लाइट खराब होने पर इस्तेमाल के लिए प्रत्येक डिब्बे में चार आपदा लाइट भी लगाई जाएंगी। ट्रेनों में आपात पुश बटन की संख्या दो से बढ़ा कर चार की जाएंगी। इसके अलावा भी ये ट्रेनें कई अन्य सुविधाओं से लैस होंगी।

इसे भी पढ़ें: बिहार में विपक्ष का आरोप, सरकारी योजना के तहत पार्टी हित को साध रही भाजपा

जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2023 तक प्रत्येक माह 6 बंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण किया जा सकता है। इसके अलावा लक्ष्य यह भी है कि किसी एक महीने में अतिरिक्त वंदे भारत का भी निर्माण हो सके। वर्तमान में देखे तो दो वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण किया जा रहा है जो 2022 तक पूरा हो सकता है। अभी देश में वंदे भारत एक्सप्रेस केवल आईसीएफ चेन्नई में ही तैयार की जा रही है। लेकिन जल्द ही यह ट्रेनें देश के दो अन्य हिस्सों में तैयार हो सकती है तथा कोच भी अलग-अलग फैक्ट्रियों में भी तैयार हो सकेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़