नीति आयोग और आईएसपीपी ने क्षमता निर्माण के लिए हाथ मिलाया

नीति आयोग, आईएसपीपी ने क्षमता निर्माण के लिए हाथ मिलाया है।आईएसपीपी ने कहा कि संचार और विस्तार के तहत साक्ष्य निर्माण अभ्यास, संयुक्त सम्मेलनों और पॉडकास्ट श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आईएसपीपी के विद्वान मौजूदा नीतिगत मुद्दों, मूल्यांकन व दृष्टिकोणों पर डीएमईओ तथा नीति आयोग के विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे।
नयी दिल्ली। नीति आयोग और इंडियन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी (आईएसपीपी) ने सरकारी अधिकारियों व सरकारी नीति के जानकारों के प्रशिक्षण, सलाह तथा क्षमता निर्माण के लिये हाथ मिलाया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी। बयान में कहा गया कि आयोग के विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ) ने सार्वजनिक प्रणाली के भीतर ज्ञान के इस्तेमाल में तेजी लाने पर सहयोग के लिये आईएसपीपी के साथ इस आशय के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
इसे भी पढ़ें: BMW का नया मॉडल R18 क्रूजर बाइक भारत में हुई पेश, जानिए कीमत और फीचर्स
आईएसपीपी ने कहा कि संचार और विस्तार के तहत साक्ष्य निर्माण अभ्यास, संयुक्त सम्मेलनों और पॉडकास्ट श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आईएसपीपी के विद्वान मौजूदा नीतिगत मुद्दों, मूल्यांकन व दृष्टिकोणों पर डीएमईओ तथा नीति आयोग के विशेषज्ञों से बातचीत करेंगे।
अन्य न्यूज़












