CPCB की तेल कंपनियों पर कार्रवाई, प्रदूषण-रोधी उपकरण नहीं लगाने पर नोटिस

notice-sent-to-oil-companies-on-cpcb-not-imposing-pollution-resistant-equipment-on-petrol-pumps
[email protected] । Nov 6 2018 10:26AM

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सी पी सी बी) ने सोमवार को विभिन्न तेल कंपनियों से अपने पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण-रोधी उपकरण नहीं लगाने पर स्पष्टीकरण मांगा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सी पी सी बी) ने सोमवार को विभिन्न तेल कंपनियों से अपने पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण-रोधी उपकरण नहीं लगाने पर स्पष्टीकरण मांगा। वाष्प अवशोषण उपकरण पेट्रोल या डीजल भरने के दौरान वाहन के ईंधन टैंक के अंदर से निकलने वाली वाष्प को अवशोषित (सोखने) करने वाला उपकरण होता है। 

इसे भी पढ़ें: दीवाली से पहले दिल्ली की हवा बेहद खराब, धुंध में लिपटा महानगर

सीपीसीबी ने इन तेल कंपनियों को नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। प्रदूषण से निपटने के उपाय के क्रियान्वयन की जांच के लिए सी पी सी बी ने दिल्ली-एनसीआर में टीमों को तैनात किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़