एनटीपीसी का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 4,626 करोड़ रुपये पर पहुंचा

NTPC

इस बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 10 रुपये के चुकता इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य पर प्रति शेयर चार रुपये का अंतरिम लाभांश देने का भी फैसला लिया गया। बिजली क्षेत्र की कंपनी का दिसंबर 2021 तिमाही में सकल बिजली उत्पादन 72.70 अरब यूनिट रहा जबकि दिसंबर 2020 तिमाही में यह 65.41 अरब यूनिट रहा था।

नयी दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 19 फीसदी बढ़कर 4,626.11 करोड़ रुपये हो गया। एनटीपीसी ने बीएसई को भेजी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2020 में उसका समेकित शुद्ध लाभ 3,876.36 करोड़ रुपये रहा था। अक्टूबर-दिसंबर 2021 की तिमाही में एनटीपीसी की कुल आय 33,783.62 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 28,387.27 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में तिमाही नतीजों को मंजूरी दी गई।

इस बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 10 रुपये के चुकता इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य पर प्रति शेयर चार रुपये का अंतरिम लाभांश देने का भी फैसला लिया गया। बिजली क्षेत्र की कंपनी का दिसंबर 2021 तिमाही में सकल बिजली उत्पादन 72.70 अरब यूनिट रहा जबकि दिसंबर 2020 तिमाही में यह 65.41 अरब यूनिट रहा था। तीसरी तिमाही में एनटीपीसी के कोयला-आधारित संयंत्रों का क्षमता उपयोग 67.64 फीसदी रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 64.31 फीसदी रहा था। एनटीपीसी समूह की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 31 दिसंबर 2021 को बढ़कर 67,757.42 मेगावाट हो गई जबकि एक साल पहले यह 62,975 मेगावाट थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़