तेल-तिलहन की कीमतों में सुधार, मूंगफली अपरिवर्तित

Groundnut
Creative Common

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,900 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,700 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,425रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,950 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 8,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना - 4,700-4,800 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज- 4,300-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।

त्योहारी मांग बढ़ने के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में शनिवार को अधिकांश तेल तिलहनों के थोक दाम में सुधार देखने को मिला। मूंगफली तेल तिलहन को छोड़कर बाकी तेल तिलहनों के भाव मजबूती के साथ बंद हुए। बाजार सूत्रों ने कहा कि अभी त्योहारों के बाद भी धीरे धीरे आगे मांग और बढ़ेगी। भारत विश्व में खाद्यतेल का एक बड़ा आयातक देश है और सितंबर के महीने में आयात कम होने से विदेशों में खाद्यतेलों के दाम भी कूछ टूटे हैं। सूत्रों ने कहा कि सरसों और मूंगफली की स्थिति अब बाकी तेलों से थोड़ी अलग हो गई है। लेकिन अब यदि देश में बाकी तेल तिलहनों में बिनौला या सोयाबीन का थोड़ा बहुत उत्पादन बढ़ भी जाये तो वह बाजार पर कोई असर नहीं डाल पायेगा और बाजार आयातित तेलों के हिसाब से चलेगा।

यानी वर्ष 90-92 के समय की स्थिति में फसल उत्पादन के हिसाब से बाजार में तेल कीमतों में घट बढ़ देखने को मिलती थी जो स्थिति अब पूरी तरह पलट चुकी है। अब बाजार आयातित तेलों के हिसाब से चलेगा। सूत्रों ने कहा कि कल रात शिकागो एक्सचेंज मजबूत रहा था जिसने तेल कीमतों में सुधार लाने में मदद पहुंचाई। शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे: सरसों तिलहन - 5,525-5,575 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली - 7,275-7,325 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 17,500 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,570-2,855 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,735 -1,830 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,735 -1,845 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,900 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 7,700 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,425रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,950 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 8,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना - 4,700-4,800 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज- 4,300-4,500 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़