ओलेक्ट्रा ने Reliance के साथ मिलकर हाइड्रोजन बस पेश की

Olectra partners with Reliance
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

प्राकृतिक संसाधनों की कमी और वायु प्रदूषण व कार्बन उत्सर्जन के नकारात्मक प्रभावों को देखते हुए, ओलेक्ट्रा ने हाइड्रोजन से चलने वाली बसों को विकसित करने की प्रक्रिया को गति देने का अभियान चलाया है।

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने रिलायंस के साथ मिलकरबृहस्पतिवार को हाइड्रोजन बस पेश की। पारंपरिक सार्वजनिक परिवहन के विकल्प के रूप में पेश यह बस कार्बन उत्सर्जन मुक्त है। मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड की अनुषंगी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (ओजीएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी भारतीय बाजार में अगली पीढ़ी की परिवहन व्यवस्था पेश करने की तैयारी में है। प्राकृतिक संसाधनों की कमी और वायु प्रदूषण व कार्बन उत्सर्जन के नकारात्मक प्रभावों को देखते हुए, ओलेक्ट्रा ने हाइड्रोजन से चलने वाली बसों को विकसित करने की प्रक्रिया को गति देने का अभियान चलाया है।

इस अभियान से भारत सरकार को कार्बन-मुक्त हाइड्रोजन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। बयान के अनुसार, ओलेक्ट्रा का लक्ष्य अपनी हाइड्रोजन बसों के माध्यम से देश की पर्यावरण रूप से स्थायी ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देना है। कंपनी के बयान के अनुसार 12 मीटर लंबी निचले तल की बस में 32 से 49 यात्रियों के बैठने की जगह है। बस में एक बार में हाइड्रोजन भरवाने के बाद इसे 400 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इतनी हाइड्रोजन भरने में सिर्फ 15 मिनट लगेंगे। बयान के अनुसार, ओलेक्ट्रा इन बसों को एक वर्ष के अंदर पेश करने की योजना बना रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़