ओएनजीसी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 65 प्रतिशत उछला
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की आयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 65 प्रतिशत उछलकर 8,262.67 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5,014.67 करोड़ रुपये था।
इसे भी पढ़ें- BLS इंटरनेशनल को 21.5 करोड़ रुपये का शुद्ध तिमाही मुनाफा
ओएनजीसी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 27,694.09 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में 22,995.88 करोड़ रुपये थी। ओएनजीसी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2018-19 के लिये 5.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने को भी मंजूरी दी है।
इसे भी पढ़ें- भारत में विभिन्न स्तरों पर उपस्थिति की योजना : आइकिया
#ONGC Q3 FY’19 Results:Gross Revenue INR 27,694 Crore,up 20.4 % Q-o-Q @PetroleumMin @CMD_ONGC @HPCL @gailindia @ANI @PTI_News @oilpr @BPCLimited @MRPLCC @pallab_ongc @fipiind pic.twitter.com/e7K0UDKOws
— ONGC (@ONGC_) February 15, 2019