भारत में विभिन्न स्तरों पर उपस्थिति की योजना : आइकिया

हम यहां तीन प्रारूपों के स्टोर- बड़े स्टोर, ऑनलाइन और छोटे स्टोरों पर उपलब्ध रहेंगे।” उन्होंने बिजनेस टुडे माइंडरश 2019 से इतर यह बात कही।
नयी दिल्ली। घरेलू फर्नीचर और साज-सज्जा सामान बनाने वाली स्वीडन की कंपनी आइकिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी भारत में विभिन्न स्तरों पर उपस्थिति दर्ज कराने की योजना है। कंपनी ने पिछले साल हैदराबाद में अपना पहला स्टोर खोला था।
इसे भी पढ़े: BLS इंटरनेशनल को 21.5 करोड़ रुपये का शुद्ध तिमाही मुनाफा
आइकिया इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर बेटजेल ने कहा, “हम लंबे समय से भारत के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं"। हम यहां हर मंच पर उपस्थिति चाहते हैं। हम यहां तीन प्रारूपों के स्टोर- बड़े स्टोर, ऑनलाइन और छोटे स्टोरों पर उपलब्ध रहेंगे।” उन्होंने बिजनेस टुडे माइंडरश 2019 से इतर यह बात कही।
अन्य न्यूज़












