वित्त मंत्री ने विपक्ष पर लगाया कृषि कानूनों के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप, कही यह बात

nirmala sitharaman

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि कानूनों को रद्द किये जाने की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘कैसे कोई दुष्प्रचार का जवाब दे सकता है कि कृषि कानून के जरिये किसानों की जमीन चली जाएगी।’’

चेन्नई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को विपक्ष पर विवादास्पद कृषि कानूनों के बारे में दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे सिर्फ बिचौलियों के लाभ के लिये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग तमिलनाडु के विकास में बाधा पैदा कर रहे थे, वे अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी पर निर्मला का निशाना सीतारमण, कहा- कांग्रेस नेता फर्जी विमर्श गढ़ते हैं

उन्होंने कृषि कानूनों को रद्द किये जाने की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘कैसे कोई दुष्प्रचार का जवाब दे सकता है कि कृषि कानून के जरिये किसानों की जमीन चली जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बिचौलियों के फायदे के लिये कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़