नौकरी बदलने पर PF की तरह ट्रांसफर होगी ग्रैच्युटी! 5 नहीं 1 साल में मिलेगा फायदा

gratuity
निधि अविनाश । May 20 2020 3:33PM

आसान भाषा में समझे तो अगर आप किसी एक कंपनी में लगातार 5 सालों तक काम कर रहे है तो कर्मचारी को उसकी सैलरी के साथ, पेंशन और प्रोविडेंट फंड (PF- Provident Fund) मिलता है। इसके अलावा कर्मचारी को कंपनी के तरफ से जो एक्सट्रा पैसा मिलता है उसे ग्रेच्युटी (Gratuity Payment) कहते हैं।

नई दिल्ली। सरकार की तरफ से नौकरीपेशा लोगों को एक तोहफा जल्द मिलने वाला है। इसके तहत नौकरीपेशा लोगों को अब कंपनी बदलने पर ग्रेच्युटी ट्रांसफर का मौका मिल सकता है। ये बिल्कुल PF की तरह ही होगा। आसान भाषा में समझे तो अगर आप किसी एक कंपनी में लगातार 5 सालों तक काम कर रहे है तो कर्मचारी को उसकी सैलरी के साथ, पेंशन और प्रोविडेंट फंड (PF- Provident Fund) मिलता है। इसके अलावा कर्मचारी को कंपनी के तरफ से जो एक्सट्रा पैसा मिलता है उसे ग्रेच्युटी (Gratuity Payment) कहते हैं। इसी बीच अगर कोई कर्मचारी इस्तीफा देकर दूसरी कंपनी ज्वाइन करता है तो उसके लिए आपको अपनी ग्रैच्युटी के लिए कंपनी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ये बिल्कुल PF की तरह ही होगा, यानि की जिस तरह से PF का पैसा आपके एक कंपनी से दूसरी कंपनी में ट्रांसफर हो जाता है वैसे ही अब आपके ग्रैच्युटी की राशि भी ट्रांसफर हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: नए फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुई 2020 Hyundai Verna, शुरुआती कीमत 9.30 लाख

कोरोना महमारी से निपटने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहत पैकेज की घोषणा की है। इस राहत पैकेज के अनुसार सरकार जल्द ही लेबर रिफॉर्म करने जा रही है। इस रिफॉर्म के तहत नौकरीपेशा लोगों को जहां 5 साल में ग्रैच्युटी मिलती थी वहीं  ग्रैच्युटी मिलने के लिए न्यूनतम समय एक साल तय होगा। यानि की अब कर्मचारी को सिर्फ एक साल पूरे होने का बाद ही ग्रैच्युटी मिलेगा। बता दें कि इसके लागू होने से उन कर्मचारियों को फायदा होगा जो पांच सालों से पहले ही नौकरी छोड़ देते है या फिर उनकी नौकरी चली जाती है। यानि की अगर व्यक्ति ने किसी भी कंपनी में एक साल भी काम कर लिया है तो नौकरी छोड़ने पर भी उसे ग्रैच्युटी का पूरा फायदा मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस घोषणा के बाद लेबर मंत्रालय ने भी ग्रैच्युटी ट्रांसफर के प्रस्ताव पर  विचार कर रही है। एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, इसमें बदलाव किए जा रहे है। साथ ही लेबर मिनिस्ट्री ग्रैच्युटी को वैध रूप से CTC का हिस्सा बनाने के प्रस्ताव के बारे में भी सोच रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़