अन्य बैंक भी जल्द आएंगे पीसीए से बाहर: पीयूष गोयल

other-banks-to-be-out-of-pca-framework-soon-says-piyush-goyal
[email protected] । Feb 1 2019 12:53PM

गोयल ने 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने बैंकों की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के और बैंक जल्द भारतीय रिजर्व बैंक की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) रूपरेखा से बाहर आएंगे। गोयल ने 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने बैंकों की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके चलते ही तीन बैंक..बैंक आफ इंडिया (बीओआई), बैंक आफ महाराष्ट्र (बीओएम) तथा ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स (ओबीसी) पीसीए रूपरेखा से बाहर आ गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, अब पांच लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं

रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के 11 कमजोर बैंकों में से तीन पर से अंकुश हटा लिए। सार्वजनिक क्षेत्र के आठ बैंक...इलाहाबाद बैंक, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया, कॉरपोरेशन बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और देना बैंक अब भी पीसीए के तहत हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़