अब फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स निगरानी बोर्ड को भेज पाएंगे अपील, जानें कैसे

 Facebook and Instagram users

फेसबुक, इस्टाग्राम पर सामग्री हटाने के फैसले की समीक्षा को निगरानी बोर्ड ने अपीलें लेना शुरू किया है। बोर्ड का फैसला स्वतंत्र होगा और फेसबुक के लिए बाध्यकारी होगा।अपने मंच पर नफरत फैलाने वाले भाषणोंऔरइसी तरह की अन्य सामग्री से निपटने के तरीके को लेकर फेसबुक को भारत और अन्य देशों में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

नयी दिल्ली। फेसबुक द्वारा स्थापित निगरानी बोर्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्रयोगकर्ता अब अपनी अपीलें बोर्ड के पास भेज सकते हैं। यह बोर्ड एक स्वतंत्र निकाय के रूप में काम करेगा। बोर्ड ने कहा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम से सामग्री हटाने के फैसले की स्वतंत्र समीक्षा के लिए बोर्ड के पास अपील की जा सकती है। हालांकि, प्रयोगकर्ता बोर्ड के समक्ष तभी अपील कर सकेंगे, जबकि उनके पास दोनों मंचों पर अपील के सभी विकल्प समाप्त हो जाएंगे। इसके अलावा बोर्ड का फैसला स्वतंत्र होगा और फेसबुक के लिए बाध्यकारी होगा। अपने मंच पर नफरत फैलाने वाले भाषणों और इसी तरह की अन्य सामग्री से निपटने के तरीके को लेकर फेसबुक को भारत और अन्य देशों में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फेसबुक इस बोर्ड के समक्ष ऐसे मामले भी रख सकता है, जिसमें यह तय किया जाना हो कि संबंधित सामग्री को अनुमति दी जा सकती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए 7,000 रुपये मासिक पारिश्रमिक पर होगी बोनस गणना

बोर्ड द्वारा किसी मामले पर फैसला करने और फेसबुक द्वारा उस पर अमल करने के लिए अधिकतम 90 दिन तय किए गए हैं। इंस्टाग्राम फोटो साझा करने का लोकप्रिय ऐप है। इसका स्वामित्व फेसबुक के पास है। सबसे पहले, कोई भी व्यक्ति जो यह मानता है कि फेसबुक को उसके द्वारा डाली गई सामग्री को नहीं हटाना चाहिये, और जिसकी अपील को कंपनी ने खरिज कर दिया, वह अबमामले को लेकर निगरानी बोर्ड के समक्ष अपील कर सकता है। ओवरसाइट बोर्ड के सह-अध्यक्ष जेमाल ग्रीने ने संवाददाताओं के साथ आभासी संबोधन मेंकहा, ‘‘हम इसे दुनियाभर के फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस्तेमाल कर्ताओं के लिये खुलकर अपनी बात रखने और मानवाधिकारों की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम के तौर पर देखते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़