अब OYO मोबाइल एप के जरिये होगी होटल बुकिंग, भारती एयरटेल से मिलाया हाथ

oyo-and-airtel-partner-to-launch-oyo-store-on-airtel-booking-thanks-app

ओयो होटल्स एंड होम्स के उपाध्यक्ष (कन्वर्जन) बुरहानुद्दीन पिठावाला ने कहा कि ओयो स्टोर के साथ हम इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। इसके जरिये हमारी पहुंच लाखों एयरटेल उपभोक्ताओं तक होगी।

नयी दिल्ली। आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो होटल्स एंड होम्स ने दूरसंचार आपरेटर भारती एयरटेल से हाथ मिलाया है। इस भागीदारी के जरिये मोबाइल एप के जरिये होटल बुकिंग की जा सकेगी। 

इसे भी पढ़ें: एयरटेल अफ्रीका IPO के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटायेगी, लंदन शेयर बाजार में होगी सूचीबद्ध

ओयो होटल्स एंड होम्स के उपाध्यक्ष (कन्वर्जन) बुरहानुद्दीन पिठावाला ने कहा कि ओयो स्टोर के साथ हम इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। इसके जरिये हमारी पहुंच लाखों एयरटेल उपभोक्ताओं तक होगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़