पद्मनाभ वोरा ने रिलायंस होम फाइनेंस बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक से दिया इस्तीफा

padmanabh-vora-quits-as-independent-director-on-reliance-home-finance-board

कंपनी ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी ने दो मई, 2019 को आर एच खान को पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया। खान रिलायंस पावर, सासन पावन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और विधर्भ इंडस्ट्रीज पावर के निदेशक मंडल में भी हैं।

नयी दिल्ली। रिलायंस होम फाइनेंस के एक स्वतंत्र निदेशक पद्मनाभ वोरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके लिए उन्होंने बकाया के भुगतान में चूक और रेटिंग गिरने को कारण बताया है। रिलायंस होम फाइनेंस ने बीएसई को जानकारी दी है कि वोरा ने 29 अप्रैल, 2019 को कंपनी के निदेशक मंडल से त्यागपत्र दे दिया। 

इसे भी पढ़ें: रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 30 करोड़ के पार

कंपनी ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी ने दो मई, 2019 को आर एच खान को पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया। खान रिलायंस पावर, सासन पावन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और विधर्भ इंडस्ट्रीज पावर के निदेशक मंडल में भी हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़