श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर एलओसी पार व्यापार पर लगी रोक

PaK authorities suspend cross-LoC trade along Srinagar-Muzaffarabad route
[email protected] । Jul 25 2017 2:18PM

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में अधिकारियों ने श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से व्यापार पर आज रोक लगा दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में अधिकारियों ने श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से व्यापार पर आज रोक लगा दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘हमें नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर अधिकारियों से एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर इस सप्ताह व्यापार बंद रहेगा।’’

उन्होंने बताया कि व्यापार बंद करने का कोई कारण नहीं बताया गया है। जम्मू कश्मीर तथा पीओके के व्यापारियों के बीच हर सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार तक व्यापार होता है। व्यापार पर रोक लगाने का फैसला उस घटना के चार दिन बाद किया गया है जिसमें पीओके में चकोटी के एक ड्राइवर मोहम्मद युसूफ शाह को उसके वाहन से 300 करोड़ रुपये की कीमत की 66.5 किलोग्राम हेराइन और ब्राउन शुगर बरामद करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़