लोग कर्जों के बारे में कांग्रेस से सवाल करेंगे: पीयूष गोयल
पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपये के घपले के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लोग पूछेंगे कि कांग्रसे से पूछेंगे कि 2004-14 के दौरान उसके नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में किस तरह से ऋण दिए गए थे।
नयी दिल्ली। पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपये के घपले के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लोग पूछेंगे कि कांग्रसे से पूछेंगे कि 2004-14 के दौरान उसके नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में किस तरह से ऋण दिए गए थे। अरबपति नीरव मोदी व उसके सहयोगियों द्वारा बैंक से किए गए धन के कथित हेरफेर के बारे में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने उक्त जवाब दिया।
रेल व कोयला मंत्री गोयल ने कहा, ‘चीजें अब सामने आ रही हैं। केवल इसी सरकार में यह साहस है कि वह पूर्व में हुई गड़बड़ियों के बारे में देश को बताए तथा बताए कि किस तरह के लोगों को बैंक ऋण दिए गए।' उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने सफाई प्रक्रिया शुरू की है और अब चीजें रोशनी में आ रही हैं। मंत्री ने कहा, ‘‘लोग तत्कालीन (संप्रग) सरकार से भी सवाल करेंगे कि किस तरह के लोगों को कर्ज दिया गया। उन कर्जों के पीछे क्या मंशा थी। सरकार की क्या भूमिका थी। ये सवाल तो पूछे जाएंगे।''
अन्य न्यूज़