एयर इंडिया की हालत सुधारने के लिये पेशेवरों की भर्ती की योजना: प्रभु

plan-for-recruitment-of-professionals-to-improve-the-condition-of-air-india-says-suresh-prabhu
[email protected] । Dec 30 2018 5:23PM

इस साल मई में एयर इंडिया की रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री की योजना नाकाम हो जाने के बाद सरकार ने अब विभिन्न पहलों पर काम शुरू किया है। सरकार अब एयर इंडिया प्रबंधन को पेशेवर रूप से दक्ष बनाने के प्रस्ताव पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है।

 नयी दिल्ली। सरकार एयर इंडिया की हालत सुधारने के लिये इसमें दुनियाभर से खोजे गये पेशवरों की तैनाती की योजना बना रही है। इसके लिये वैश्विक स्तर पर खोज की प्रक्रिया चलाई जायेगी। नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने यह जानकारी दी।  इस साल मई में एयर इंडिया की रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री की योजना नाकाम हो जाने के बाद सरकार ने अब विभिन्न पहलों पर काम शुरू किया है।  सरकार अब एयर इंडिया प्रबंधन को पेशेवर रूप से दक्ष बनाने के प्रस्ताव पर सक्रिय रूप से विचार कर रही है।

प्रभु ने बताया, "मैंने पहले ही एयर इंडिया के लिये पेशेवरों की तलाश करने के लिये वैश्विक स्तर पर खोज करने का आदेश दे दिया है। एयर इंडिया में विभिन्न शीर्ष पदों को वैश्विक स्तर पर की गई पेशेवरों की खोज द्वारा भरा जाना चाहिये। सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है।"  मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि सरकार की एक खोज समिति बनाने की योजना है, जो कि दुनिया भर से विमानन क्षेत्र के दिग्गज पेशेवरों को एयर इंडिया से जोड़ने का काम करेगी। वर्तमान में एयर इंडिया के निदेशक मंडल में नागर विमानन मंत्रालय के दो अधिकारियों समेत नौ सदस्य हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं जबकि आईटीसी के चेयरमैन वाई सी देवेश्वर और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला स्वतंत्र निदेशक हैं। 


यह भी पढ़ें: इंडिगो की यात्री सेवाएं सबसे खराब, एअर इंडिया की सामान नीति सबसे अच्छी

प्रभु ने कहा कि एयर इंडिया के पुनरुद्धार में कर्ज सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। नागर विमानन मंत्रालय इस समस्या के समाधान के लिये वित्त मंत्रालय के साथ मिलकर कर रहा है।  घाटे में चल रही राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया पर 55,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज होने का अनुमान है। एयर इंडिया अपने 29000 करोड़ रुपये का ऋण विशेष इकाई (एसपीवी) को स्थानांतरित करेगी।नागर विमानन मंत्री ने 27 दिसंबर को लोकसभा में बताया था कि सरकार ने एयर इंडिया के पुनरुद्धार की योजना तैयार की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़