17 जून को नीति आयोग की प्रशासनिक परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे PM

PM to chair the meeting of the Administrative Council of the Niti aayog on June 17
[email protected] । Jun 15 2018 8:03PM

उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक परिषद नीति आयोग का एक प्रमुख निकाय है जो राज्यों के सक्रिय सहयोग से राष्ट्रीय विकास की प्राथमिकताओं, क्षेत्रों तथा रणनीतियों के संदर्भ में एक साझा दृष्टिकोण विकसित करने के लिए कार्य करती है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को राष्ट्रपति भवन में नीति अयोग की प्रशासनिक परिषद की चौथी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनभर चलने वाली इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, राज्यों के मुख्य मंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के लेफ्टिनेंट गवर्नर और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक परिषद नीति आयोग का एक प्रमुख निकाय है जो राज्यों के सक्रिय सहयोग से राष्ट्रीय विकास की प्राथमिकताओं, क्षेत्रों तथा रणनीतियों के संदर्भ में एक साझा दृष्टिकोण विकसित करने के लिए कार्य करती है। 

यह पिछले वर्ष के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा और भविष्य की विकास प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श करती है। समझा जाता है कि बैठक में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए किये गए उपाय, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इंद्रधनुष जैसी परियोजनाओं की प्रगति, आकांक्षी जिलों का विकास और महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़