Dekho Apna Desh इनिशिएटिव के तहत देश के भीतर पर्यटन को बढ़ावा, बनाया जाएगा ऐप

 Dekho Apna Desh
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 1 2023 12:54PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा। राज्यों को राजधानी में यूनिट मॉल खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर है। उन्होंने कहा कि देश घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए अपार आकर्षण प्रदान करता है। पर्यटन  क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं के लिए नौकरियों और उद्यमिता के लिए बड़े अवसर हैं। राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रम और सार्वजनिक-निजी के अभिसरण के साथ पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि एक एकीकृत और अभिनव दृष्टिकोण के साथ कम से कम 50 गंतव्यों को चुनौती मोड के माध्यम से चुना जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Budget 2023: सीतारमण ने कहा सरकार 2,200 करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर स्वच्छ संयंत्र कार्यक्रम शुरू करेगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा। राज्यों को राजधानी में यूनिट मॉल खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा। 

बनाया जाएगा ऐप

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐप बनाया जाएगा जिस पर हर प्रकार की जरूरी जानकारी उपलब्ध होगी। देखो अपना देश इनिशिएटिव के तहत देश के भीतर पर्यटन को बढाया जाएगा। स्वदेश दर्शन स्कीम भी लागू की जाएगी। इसके लिए 50 जगहों का चयन किया जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़