सर्वर प्रबंधन, संसाधनों को सुधारने का काम करेगा रेल क्लाउड

RailCloud to optimise server management
[email protected] । Jul 11 2017 3:27PM

भारतीय रेलवे कम लागत में तेजी से संपर्क को संभव करने के लिए बुधवार से रेल क्लाउड की शुरूआत करेगी जो कि सुरक्षा प्रणाली से लैस एक प्रकार का वर्चुअल सर्वर है।

भारतीय रेलवे कम लागत में तेजी से संपर्क को संभव करने के लिए बुधवार से रेल क्लाउड की शुरूआत करेगी जो कि सुरक्षा प्रणाली से लैस एक प्रकार का वर्चुअल सर्वर है। रेल टेल द्वारा तैयार किए गए रेल क्लाउड की लागत करीब 53 करोड़ रूपये है जिसका उद्देश्य सर्वर संसाधनों और इसके प्रबंधन में सुधार करना है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘रेल क्लाउड तकनीक से उपलब्ध सर्वर का अधिकतम उपयोग और भंडारण संभव हो सकेगा जिससे उसी सर्वर में और अधिक जानकारी एवं अधिक से अधिक आंकड़े एकत्र किए जा सकेंगे। यह तकनीक अधिक जरूरतों को पूरा करने में तंत्र को अधिक सक्षम बनाएगा।’’ वर्तमान में सभी आईटी एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग सर्वर हैं जिससे इसके संचालन और खरीदने की लागत बढ़ जाती है। सरकारी परिवहन सेवा रेल क्लाउड पर कल पहला आईटी एप्लीकेशन निवारण-ग्रीवांस पोर्टल का भी उद्घाटन करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़