RailTel ने 1600 रेलवे स्टेशनों को रेलवायर वाई-फाई जोन में बदला

railtel-changed-1600-railway-stations-into-railwire-wi-fi-zone
[email protected] । Apr 10 2019 3:55PM

बयान के अनुसार एक वर्ष के भीतर सभी स्टेशनों (हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर) पर तेज और मुफ्त वाई-फाई सेवा के वादे को पूरा करने के लिए, रेलटेल टीम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

मुंबई। देश भर के 1600 रेलवे स्टेशनों पर रेलवायर वाई-फाई सेवा चालू हो गयी है और पश्चिम रेलवे ने बुधवार को बताया कि मुंबई में सांताक्रूज स्टेशन वाई-फाई जोन बनने वाला 1600 वां स्टेशन हो गया है। सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल कार्पोरेशन एक मिनी रत्न कंपनी (प्रथम श्रेणी) है तथा देश के सबसे बड़े न्यूट्रल दूरसंचार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक है| रेलटेल के पास विशेष अधिकार के साथ रेलवे ट्रैक से लगा अखिल भारत ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है।

इसे भी पढ़ें: केबल- तार बनाने वाली कपंनी पॉलीकैब इंडिया के आईपीओ को 52 गुना अभिदान

बयान के अनुसार एक वर्ष के भीतर सभी स्टेशनों (हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर) पर तेज और मुफ्त वाई-फाई सेवा के वादे को पूरा करने के लिए, रेलटेल टीम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें: JSW स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन 2018-19 में 3% बढ़कर 1.67 करोड़ टन

इस प्रक्रिया में सांताक्रूज स्टेशन 1600 वां रेलवे स्टेशन बन गया है तो रेलवायर वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस है। रेलटेल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पुनीत चावला ने इस घटनाक्रम को असाधारण उपलब्धि बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़