रेलटेल का खुलने वाला है आईपीओ, कीमत का दायरा 93-94 रुपये; यहां जानें पूरी डिटेल

RailTel

रेलटेल का 819 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 फरवरी को खुलेगा।बोली के ऊपरी छोर पर सरकार आईपीओ से लगभग 819 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 15 फरवरी को खुलेगा। कंपनी देश भर में ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और मल्टीमीडिया नेटवर्क मुहैया कराती है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को अपने आईपीओ के लिए बोली का दायरा 93-94 रुपये तय किया, और आईपीओ आम बोली के लिए 16 फरवरी को खुलेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए सरकार 87,153,369 इक्विटी शेयरों की पेशकश कर रही है, जिसकी हिस्सेदारी 27.16 प्रतिशत होगी।

इसे भी पढ़ें: बाटा इंडिया का मुनाफा तीसरी तिमाही में 78 प्रतिशत घटा

बोली के ऊपरी छोर पर सरकार आईपीओ से लगभग 819 करोड़ रुपये जुटाएगी। आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 15 फरवरी को खुलेगा। कंपनी देश भर में ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और मल्टीमीडिया नेटवर्क मुहैया कराती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़