'सुनहरे दौर में प्रवेश कर रहा भारत', राकेश झुनझुनवाला ने देश की आर्थिक स्थिति पर की भविष्यवाणी

INDIAN ECONOMY
Prabhasakshi
निधि अविनाश । Aug 9 2022 3:23PM

राकेश ने बताया कि साल 1947 में भारत की जीडीपी 2.7 लाख करोड़ थी और अब से बढ़कर साल 2022 में 197.5 लाख करोड़ हो गई है। वहीं भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अरब डॉलर था और अब यहीं बढ़कर 574 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

बिगबुल के नाम से संबोधित किए जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि भारत जल्द ही अपने सुनहरे दौर में प्रवेश कर रहा है और आगे देश का विकास 10 फीसदी के आसपास पहुंचेगा। राकेश ने कहा कि, जल्द ही देश की क्रेडिंट डिमांड में बढ़ोतरी होगी।

इसे भी पढ़ें: वन नेशन, वन कार्ड योजना के तीन साल पूरे, 9 अगस्त 2019 को शुरू हुई थी परियोजना

राकेश ने बताया कि साल 1947 में भारत की जीडीपी 2.7 लाख करोड़ थी और अब से बढ़कर साल 2022 में 197.5 लाख करोड़ हो गई है। वहीं भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अरब डॉलर था और अब यहीं बढ़कर 574 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। भारत की बढ़ती आर्थिक स्थिति को लेकर राकेश काफी ज्यादा संतुष्ट है और उन्होंने इस बात को भी माना कि दुनिया की कई दिक्कतों को बावजूद भारत की आर्थिक स्थिति और बाजार में काफी मजबूती देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्र '3T' का क्या है मतलब? जानिए नीति आयोग की बैठक की अहम बातें

बता दें कि राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइन कंपनी अकासा एयरलाइन ने  7 अगस्त को अपनी पहली उड़ान शुरू कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़