खुशखबरी! साल 2020 में 34 हजार से अधिक सरकारी पदों के लिए होगी भर्ती

recruitment-will-be-done-for-more-than-34-thousand-government-posts-in-2020
[email protected] । Jan 1 2020 5:22PM

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक वीडियो संदेश बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों में हमने 1.18 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। वर्तमान वर्ष में हम और 34,000 से 35,000 सरकारी पदों को भरने के लिए भर्तियां करेंगे।

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने युवाओं और छात्रों से उनके नेतृत्व वाली सरकार में विश्वास रखने का आग्रह करते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में इस वर्ष 34,000 से अधिक रिक्त सरकारी पदों को भरा जाएगा। रूपाणी ने गुजरात के युवाओं के लिए दिये अपने नये साल के संदेश में बेरोजगारी और पारदर्शिता के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी ‘‘राजनीतिक लाभ’’ के लिए लोगों में भ्रम उत्पन्न कर रही है।

इसे भी पढ़ें: नए साल पर सरकार के लिए खुशखबरी, लगातार दूसरे महीने GST संग्रह 1 लाख करोड़ पार

रूपाणी ने एक वीडियो संदेश बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं और छात्रों के बीच कुछ समय से बहुत भ्रम उत्पन्न किया गया है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि युवाओं की कड़ी मेहनत बेकार न जाए। उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों में हमने 1.18 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। वर्तमान वर्ष में हम और 34,000 से 35,000 सरकारी पदों को भरने के लिए भर्तियां करेंगे।

इसे भी पढ़ें: नौकरियों की तलाश में घिस गए हैं जूते तो न करें चिंता, 2020 लाया 7 लाख नौकरियां

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान (1995 से पहले) भर्ती पर ‘‘रोक’’ थी। वह भाजपा सरकार थी जिसने युवाओं के लिए दरवाजे खोले। उन्होंने हाल में राज्य में गैर-सचिवालय लिपिकों के लिए परीक्षा के पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने का उल्लेख करते हुए कहा कि परीक्षा जल्द करायी जाएगी। गत सप्ताह गैर-सचिवालय लिपिक परीक्षा पेपर लीक मामले के सिलसिले में यहां एक स्कूल के प्राचार्य और प्रशासक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। राज्य सरकार ने पिछले महीने 17 नवंबर को आयोजित परीक्षा यह कहते हुए रद्द कर दी थी कि प्रश्नपत्र लीक हो गया है। रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार पूरे राज्य में 5500 रोजगार मेले का आयोजन करके 12 लाख से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराएगी। उन्होंने हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा नहीं दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़