अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस प्रोजेक्ट ने रिलायंस इंफ्रा के 41 लाख शेयर गिरवी रखें

reliance-project-loses-41-lakh-shares-of-reliance-infra
[email protected] । Mar 25 2019 11:55AM

गिरवी रखी गयी हिस्सेदारी 12.50 करोड़ शेयर के बराबर है। इस खबर के बाद आरकॉम के शेयर में आज करीब 5 फीसदी की गिरावट आ गई। आरकॉम का शेयर 4.76 फीसदी की गिरावट के साथ 5 रुपए पर बाजार खुलते ही ट्रेड कर रहा था।

 नयी दिल्ली। रिलायंस प्रोजेक्ट वेंचर्स ने इंडसइंड बैंक के पास रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के 41 लाख शेयरों को गिरवी रखा है। यह कुल हिस्सेदारी का 1.56 प्रतिशत है। रिलायंस प्रोजेक्ट वेंचर्स एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने नियामक को बताया उसने इन शेयरों को छह मार्च को गिरवी रखा। इसके बाद प्रवर्तक द्वारा गिरवे रखे गये शेयर कुल शेयरों के 35.37 प्रतिशत पर पहुंच गये हैं।

इसे भी पढ़ें: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को राजकोट में नया हवाईअड्डा बनाने का ठेका

गिरवी रखी गयी हिस्सेदारी 12.50 करोड़ शेयर के बराबर है। इस खबर के बाद आरकॉम के शेयर में आज करीब 5 फीसदी की गिरावट आ गई। आरकॉम का शेयर 4.76 फीसदी की गिरावट के साथ 5 रुपए पर बाजार खुलते ही ट्रेड कर रहा था।

इसे भी पढ़ें: बड़े भाई मुकेश ने अनिल को जेल जाने से बचाया, 550 करोड़ का कर्ज चुकाया

कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा कि आरसीई के पास रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) के 49.06 करोड़ शेयर है जो 17.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इसमें से उसने पूर्व में 4.85 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी है। इंडसइंड बैंक के पास 22 मार्च को गिरवी रखे गये शेयरों को मिलाकर आरसीई अबतक 9.37 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 25.90 करोड़ शेयर गिरवी रख चुका है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़