रेनो ने क्विड क्लांबर पेश की, शुरूआती कीमत 4.3 लाख

[email protected] । Mar 9 2017 2:22PM

वाहन कंपनी रेनो ने अपने लोकप्रिय हैचबैक क्विड का नया संस्करण आज पेश किया। इसकी कीमत 4.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है।

वाहन कंपनी रेनो ने अपने लोकप्रिय हैचबैक क्विड का नया संस्करण आज पेश किया। इसकी कीमत 4.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है। ‘क्विड क्लिंबर’ नाम से यह मॉडल ‘मैनुअल’ तथा सव-चालित मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) दोनों में उपलब्ध होगा। ‘मैनुअल’ संस्करण की कीमत 4.3 लाख रुपये है जबकि एमएमटी की कीमत 4.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

रेनो इंडिया के क्षेत्रीय सीईओ तथा प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रेनो क्विड क्लाइंबर विशेष ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह विभिन्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है..।’’ कंपनी ने पहली बार क्विड क्लांबर पिछले साल वाहन प्रदर्शनी में पेश की थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़