रिजर्व बैंक MPC की तीन दिवसीय बैठक संपन्न, ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, जानें 5 बड़ी बातें

RBI
अभिनय आकाश । Dec 4 2020 10:28AM

आरबीआई ने मौद्रिक नीति में नरम रुख को बरकरार रखा, सर्दियों में महंगाई दर में कमी आने की उम्मीद जताई। मौद्रिक नीति समिति के सभी सदस्यों ने मुद्रास्फीति के उच्च स्तर को देखते हुए नीतिगत दर को यथावत रखने के पक्ष में निर्णय किया।

भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति कमिटी (एमपीसी) के साथ तीन दिवसीय बैठक के बाद आज आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। आरबीआई ने मौद्रिक नीति में नरम रुख को बरकरार रखा, सर्दियों में महंगाई दर में कमी आने की उम्मीद जताई। मौद्रिक नीति समिति के सभी सदस्यों ने मुद्रास्फीति के उच्च स्तर को देखते हुए नीतिगत दर को यथावत रखने के पक्ष में निर्णय किया। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि अर्थव्यवस्था में पर्याप्त नकदी उपलब्ध हो, जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: RBI ने HDFC की डिजिटल सर्विस, नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगाई रोक

RBI के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

  • आरबीआई ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं। 
  • मौद्रिक नीति समिति ने एकमत से पॉलिसी रेपो रेट को बिना किसी फेरबदल के 4% रखने के लिए वोट किया।
  • MSF रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25% है।
  • रिवर्स रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 3.35% है।
  • बैंक रेट 4.25% है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़