सीबीआई ने रोटोमैक कंपनी के मालिक कोठारी से पूछताछ शुरू की

Rotomac bank fraud: CBI begins questioning Vikram Kothari
[email protected] । Feb 21 2018 3:56PM

सात राष्ट्रीयकृत बैंकों के 3,695 करोड़ रूपये के कर्ज का भुगतान न करने के मामले में सीबीआई ने अपने मुख्यालय में रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी से पूछताछ शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। सात राष्ट्रीयकृत बैंकों के 3,695 करोड़ रूपये के कर्ज का भुगतान न करने के मामले में सीबीआई ने अपने मुख्यालय में रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी से पूछताछ शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले कोठारी से कानपुर में पूछताछ की गई थी जहां उनका घर और दफ्तर है। उन्होंने कहा कि कोठारी को एजेंसी ने यहां बुलाया था और इसके बाद मुख्यालय में उनसे पूछताछ शुरू की गई। इसकी वजह के बारे में अधिकारी ने कुछ नहीं बताया। अधिकारियों ने कहा कि कोठारी, उनकी पत्नी साधना और पुत्र राहुल सभी रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक है। उन्होंने कथित तौर पर कर्ज में ली गई रकम का उस उद्देश्य से इतर निवेश किया जिसके लिये वह ली गई थी।

उन्होंने कहा कि सात राष्ट्रीयकृत बैंके के समूह में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीबीआई से कोठारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया था क्योंकि उसे डर था कि कोठारी देश छोड़कर जा सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने 18 फरवरी को मामला दर्ज किया था। शुरूआत में यह आरोप था कि घोटाला करीब 800 करोड़ रूपये का है लेकिन सीबीआई ने जब रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के खातों की जांच शुरू की तो यह खुलासा हुआ कि कंपनी ने कथित तौर पर बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से भी कर्ज लिया है। सीबीआई ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने सात बैंकों से 2,919 करोड़ की रकम कर्ज के रूप में लेकर धोखाधड़ी की है। ब्याज की रकम और देनदारियों को जोड़ कर कंपनी के लिये कुल बकाया रकम करीब 3,695 करोड़ रूपये बैठती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़