Royal Enfield ने नेपाल में असेम्बली इकाई का परिचालन शुरू किया

रॉयल एनफील्ड ने बयान में कहा कि ‘कम्प्लीट नॉक्ड डाउन’ (सीकेडी) असेम्बली संयंत्र की क्षमता सालाना 20,000 इकाई उत्पादन है। यहां नई क्लासिक 350 और स्क्रैम 411 को नेपाल में आपूर्ति करने के लिए तैयार किया जाएगा।
नयी दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली रॉयल एनफील्ड ने नेपाल में अपनी असेम्बली इकाई का परिचालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि यह इकाई नेपाल केवेणी ग्रुप के साथ साझेदारी के बाद स्थापित की गई है। रॉयल एनफील्ड ने बयान में कहा कि ‘कम्प्लीट नॉक्ड डाउन’ (सीकेडी) असेम्बली संयंत्र की क्षमता सालाना 20,000 इकाई उत्पादन है। यहां नई क्लासिक 350 और स्क्रैम 411 को नेपाल में आपूर्ति करने के लिए तैयार किया जाएगा। सीकेडी वह इकाई होती है जहां अलग-अलग जगह से पुर्जे पहुंचाए जाते हैं और वहां उन्हें जोड़कर पूरा वाहन तैयार किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार मजबूत, सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद
कंपनी ने बताया कि बीरगंज में स्थित नई इकाई रॉयल एनफील्ड की पांचवीं ‘सीकेडी’ इकाई है। कंपनी की इसके अलावा ब्राजील, थाईलैंड, कोलंबिया और अर्जेंटीना में भी इस प्रकार की इकाई है। रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बी गोविंदराजन ने कहा, “नेपाल में स्थित नई सीकेडी इकाई दुनियाभर में संभावनाओं से भरे बाजारों में अपना विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है।
अन्य न्यूज़