जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तारीकरण पर खर्च हो रहे हैं 353 करोड़ रुपये

Jolly Grant Airport

उत्तराखंड के जॉलीग्रांट हवाईअड्डे का 353 करोड़ रुपये की लागत से विस्तारीकरण किया जा रहा है। हवाईअड्डे के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि विस्तारीकरण परियोजना के प्रथम चरण का करीब 80% काम पूरा हो गया है।

ऋषिकेश। उत्तराखंड के जॉलीग्रांट हवाईअड्डे का 353 करोड़ रुपये की लागत से विस्तारीकरण किया जा रहा है। हवाईअड्डे के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि विस्तारीकरण परियोजना के प्रथम चरण का करीब 80% काम पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण परियोजना में अत्याधुनिक नए घरेलू टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें चार एयरोब्रिज होंगे और 36 चैक इन काउंटर्स, सेल्फ चैक इन काउंटर्स और इनलाइन बैगेज स्क्रीनिंग की सुविधा होगी।

इसे भी पढ़ें: मंडी शुल्क घटाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश में व्यापारियों की कारोबार बंद की घोषणा

गौतम ने बताया कि जौलीग्रांट हवाईअड्डे की अत्याधुनिक नई डॉमेस्टिक टर्मिनल बिल्डिंग को भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है और यदि यह हवाईअडडा कभी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में उच्चीकृत हुआ तो, इसी डॉमेस्टिक टर्मिनल बिल्डिंग से अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैफिक संचालित हो सकेगा। उन्होंने बताया कि अक्टूबर, 2021 तक पूरे होने वाले विस्तारीकरण परियोजना के दूसरे चरण में हवाईअड्डे संचालन की समस्त व्यवस्था को नई टर्मिनल बिल्डिंग ने स्थानांतरित किया जाएगा। गौतम ने बताया कि नए डोमेस्टिक टर्मिनल के शुरू होने के बाद टर्मिनल के मौजूदा ढांचे को गिरा दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़