Russia निर्यात के लिए जल्दी ही लगभग 25 भारतीय मछली पालन इकाइयों को मंजूरी देगा

fish farming
ANI
Renu Tiwari । Nov 18 2025 3:59PM

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि रूस भारत में लगभग 25 मछली पालन इकाइयों को मंजूरी देने की तैयारी में है। इससे ये इकाइयां उस देश को आपूर्ति करने के योग्य हो जाएंगी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि रूस भारत में लगभग 25 मछली पालन इकाइयों को मंजूरी देने की तैयारी में है। इससे ये इकाइयां उस देश को आपूर्ति करने के योग्य हो जाएंगी। हाल ही में, यूरोपीय संघ (ईयू) ने निर्यात के लिए भारत से 102 अतिरिक्त समुद्री उत्पाद इकाइयों को मंजूरी दी है। गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रूस लगभग 25 मत्स्य प्रतिष्ठानों को भी मंजूरी देने की तैयारी में है।’’

इसे भी पढ़ें: एनआईए ने नाबालिग बांग्लादेशी की तस्करी के मामले में 10 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

उन्होंने कहा कि भारत अपने झींगा और मछली निर्यात में विविधता लाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित कई अन्य देशों के साथ बातचीत कर रहा है। यह भारत के झींगा निर्यात में विविधता लाने के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो अमेरिका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत के भारी शुल्क से बुरी तरह प्रभावित है। बीते वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का झींगा निर्यात 4.88 अरब डॉलर का था, जो कुल समुद्री खाद्य निर्यात का 66 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: उभरते भारत की नई तस्वीर... पीएम मोदी के इस भाषण से इंप्रेस हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर

भारत और यूरोपीय संघ के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता में प्रगति के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले महीनों में हम यूरोपीय संघ के साथ एक समझौते पर पहुंच जाएंगे। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि कुछ अंतिम मुद्दों को सुलझा लिया जाए, जिन पर अभी बातचीत चल रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़