Salasar Techno Engineering को नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 18, 2023 3:15PM
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, यह ठेका 33/11 केवी सबस्टेशन और 33 केवी, 11 केवी, 400 वी लाइन और वितरण प्रणाली नेटवर्क के डिजाइन और निर्माण सहित सामग्री, संबंधित सामान और आवश्यक स्थापना सेवाओं की खरीद के लिए है।
नयी दिल्ली। घरेलू कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) ने बुधवार को कहा कि उसे नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, यह ठेका 33/11 केवी सबस्टेशन और 33 केवी, 11 केवी, 400 वी लाइन और वितरण प्रणाली नेटवर्क के डिजाइन और निर्माण सहित सामग्री, संबंधित सामान और आवश्यक स्थापना सेवाओं की खरीद के लिए है।
इसे भी पढ़ें: UK inflation लगातार दूसरे महीने घटकर 10.5 प्रतिशत पर
नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) की ये परियोजनाएं पड़ोसी देश के डांग, रुकुम पूर्व और बैतादी जिलों में स्थित हैं। कंपनी ने बताया कि यह काम अगले 24 महीनों में पूरा किया जाना है। एसटीईएल प्रबंधन दल के शशांक अग्रवाल ने कहा कि कंपनी को भारत से बाहर यह पहला ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) ठेका मिला है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़