UK inflation लगातार दूसरे महीने घटकर 10.5 प्रतिशत पर

UK inflation
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ता कीमतें दिसंबर 2022 में 10.5 प्रतिशत बढ़ीं, जो इससे पिछले महीने 10.7 प्रतिशत थी। अक्टूबर 2022 में मुद्रास्फीति 41 साल के उच्चतम स्तर 11.1 फीसदी पर पहुंच गई।

लंदन। ब्रिटेन में मुद्रास्फीति लगातार दूसरे महीने घटकर 10.5 फीसदी पर आ गई। इसके साथ ही इस विश्वास को ताकत मिली है कि आम लोगों को रोजमर्रे के खर्च में महंगाई से राहत मिल सकती है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ता कीमतें दिसंबर 2022 में 10.5 प्रतिशत बढ़ीं, जो इससे पिछले महीने 10.7 प्रतिशत थी। अक्टूबर 2022 में मुद्रास्फीति 41 साल के उच्चतम स्तर 11.1 फीसदी पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: छोटे किसानों को सिंचाई, उर्वरक, कम लागत पर सुरक्षित बाजार मिलने चाहिए: आर के सिंह

हालिया गिरावट के बावजूद मुद्रास्फीति अभी भी 1980 के दशक की शुरुआत में देखे गए स्तरों पर है। अन्य प्रमुख औद्योगिक देशों की तुलना में ब्रिटेन में कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले महीने अमेरिका में मुद्रास्फीति घटकर 6.5 फीसदी और यूरो क्षेत्र के 20 देशों में 9.2 फीसदी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़