State Bank of India के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा का कार्यकाल बढ़ा, अगस्त 2024 तक संभालेंगे पद

Dinesh Kumar Khara
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

एसबीआई ने वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के हवाले से शेयर बाजार को सूचित किया कि सरकार ने खारा का कार्यकाल अक्टूबर 2023 से उनकी 63 वर्ष की आयु तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ा दिया है। खारा 28 अगस्त, 2024 को 63 वर्ष के हो जाएंगे।

नयी दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने उसके चेयरमैन दिनेश कुमार खारा का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक बढ़ा दिया है। उनका कार्यकाल छह अक्टूबर, 2023 को समाप्त हो रहा था।

एसबीआई ने वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के हवाले से शेयर बाजार को सूचित किया कि सरकार ने खारा का कार्यकाल अक्टूबर 2023 से उनकी 63 वर्ष की आयु तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ा दिया है। खारा 28 अगस्त, 2024 को 63 वर्ष के हो जाएंगे। इसके साथ ही एसबीआई ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल भी 27 जनवरी, 2024 से आगे दो साल के लिए बढ़ा दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़