शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा

Sensex closes 100 points up
बंबई शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स में 100 अंक की बढ़त दर्ज हुई। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी 10,200 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स में 100 अंक की बढ़त दर्ज हुई। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी 10,200 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले बाजार में तेजी आई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 32,670.37 से 32,502.08 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 100.62 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त से 32,607.34 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 116.76 अंक चढ़ा था। वहीं निफ्टी 22.85 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,200 अंक के स्तर को पार कर 10,207.70 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 10,237.75 से 10,182.40 अंक के दायरे में रहा। कारोबारियों ने कहा कि कुछ चुनिंदा कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद तथा घरेलू वित्तीय संस्थानों की लिवाली से बाजार में तेजी आई।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़