पीएसयू बैंकों में लिवाली से सेंसेक्स 181 अंक उछला, 35,695.10 अंक पर बंद हुआ

sensex-gains-181-points-on-buying-in-psu-banks
[email protected] । Jan 4 2019 5:30PM

कारोबार की समाप्ति पर शुक्रवार को बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, धातु और दवा क्षेत्र की कंपनियों के शेयर दो प्रतिशत तक चढ़ गए। दिन के कारोबार में पीएनबी, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और एसबीआई के शेयर चार प्रतिशत तक चढ़े।

मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों एवं रुपये की मजबूती से बैंकिंग, धातु एवं फार्मास्यूटिकल कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 181 चढ़कर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी एक बार फिर 10,700 अंक से ऊपर चला गया। दिन के कारोबार में करीब 350 अंक के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार सेंसेक्स 181.39 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 35,695.10 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 55.10 अंक यानी 0.52 फीसदी चढ़कर 10,727.35 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, पूरे सप्ताह के कारोबार की यदि बात की जाये तो सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 381.62 अंक और निफ्टी 132.55 टूटा है।

इसे भी पढ़ें- SEBI ने FPI, NRI कोष प्रवाह के लिए एकल व्यवस्था के नियम जारी किये

कारोबार की समाप्ति पर शुक्रवार को बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, धातु और दवा क्षेत्र की कंपनियों के शेयर दो प्रतिशत तक चढ़ गए। दिन के कारोबार में पीएनबी, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और एसबीआई के शेयर चार प्रतिशत तक चढ़े। वहीं एचसीएल टैक्नालाजी, टीसीएस, इन्फोसिस, हीरो मोटोकार्प, इंडसइंड बैंक और सनफार्मा के शेयरों में 1.55 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

इसे भी पढ़ें- खाद्य उद्योग एक जुलाई से नए पैकेजिंग नियमों का पालन सुनिश्चित करे: FSSAI

अमेरिका और चीन के बीच दो दिन की कारोबारी बातचीत से पहले वैश्विक निवेशकों की धारणा सकारात्मक रही। इसी बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे बढ़कर 69.87 रुपये के स्तर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 1.59 प्रतिशत की उछाल के साथ 56.84 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.83 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.24 प्रतिशत और शंघाई कम्पोजिट 2.05 प्रतिशत तक चढ़े। हालांकि, जापान के निक्की में 2.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। यूरोपीय बाजारों में पेरिस सीएसी में 1.17 प्रतिशत, फ्रैंकफर्ट में डीएएक्स में 1.72 फीसदी और लंदन के एफटीएसई में 1.14 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़