बिकवाली से बाजार में तेजी का सिलसिला रुका, सेंसेक्स 63 अंक टूटा

Sensex, Nifty close lower; banks drag but FMCG stocks support
[email protected] । Apr 18 2018 6:07PM

बंबई शेयर बाजार में पिछले नौ कारोबारी सत्रों से चले आ रहे तेजी के सिलसिले पर आज ब्रेक लग गया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद विदेशी कोषों की निकासी से अंतिम घंटे में चली बिकवाली से सेंसेक्स 63 अंक टूट गया।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार में पिछले नौ कारोबारी सत्रों से चले आ रहे तेजी के सिलसिले पर आज ब्रेक लग गया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बावजूद विदेशी कोषों की निकासी से अंतिम घंटे में चली बिकवाली से सेंसेक्स 63 अंक टूट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 34,443.42 अंक पर मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद 34,591.81 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया। हालांकि, अंतिम घंटे में चली बिकवाली से यह नीचे आया और अंत में 63.38 अंक यानी 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 34,331.68 अंक पर बंद हुआ।

पिछले नौ सत्रों में सेंसेक्स 1,375.99 अंक यानी 4.17 प्रतिशत चढ़ा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 22.50 अंक या 0.221 प्रतिशत के नुकसान से 10,526.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,594.20 से 10,509.70 अंक के दायरे में रहा। पिछले नौ सत्रों में निफ्टी 420.30 अंक या 4.15 प्रतिशत चढ़ा था। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने कल कहा था कि 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहेगी और 2019 में 7.8 प्रतिशत रहेगी। इससे भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़