उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

Sensex, Nifty rise marginally in ups and downs
[email protected] । Apr 23 2018 7:08PM

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 35 अंक की बढ़त के साथ 34,450.77 अंक पर पहुंच गया। यह इसका दो महीने से अधिक का उच्चस्तर है।

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 35 अंक की बढ़त के साथ 34,450.77 अंक पर पहुंच गया। यह इसका दो महीने से अधिक का उच्चस्तर है।रीयल्टी, स्वास्थ्य सेवा, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और आईटी कंपनियों के शेयरों में सतत लिवाली देखी गई। ब्रोकरों ने कहा कि कुछ बड़ी कंपनियों के उत्साहवर्धक नतीजों से भी बाजार धारणा को बल मिला। उन्होंने कहा कि नकारात्मक एशियाई संकेतों तथा यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरूआत और रुपये में गिरावट के रुख से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। आज कारोबार के दौरान एक समय टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस ) का बाजार पूंजीकरण 100 अरब डॉलर के पार निकल गया। बाद में यह इससे कुछ नीचे बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ 34,493.69 अंक पर खुला। मुनाफावसूली से यह 34,259.27 अंक तक नीचे आने के बाद में यह फिर 34,663.95 अंक के उच्चस्तर तक गया।

अंत में सेंसेक्स 35.19 अंक या 0.10 प्रतिशत के लाभ से 34,450.77 अंक पर बंद हुआ। यह पांच फरवरी के बाद इसका उच्चस्तर है। उस दिन सेंसेक्स 34,757.16 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,638.35 अंक के उच्चस्तर तक जाने के बाद अंत में 20.65 अंक या 0.20 प्रतिशत के लाभ से 10,584.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,514.95 अंक के निचले स्तर तक भी आया। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 111.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे , जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 21.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़